पलवल में सड़क हादसे: युवक की मौत, महिला समेत पांच घायल
पलवल, 02 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने संबंधित थानों में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, सभी मामलों में फरार वाहन चालकों की तलाश जारी है। कौंडल गांव निवासी महेश कुमार ने बहीन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 22 वर्षीय पोता गुलशन उर्फ गौरी अपने साथियों अमित, लोकेश और योगेंद्र प्रसाद के साथ आई-10 कार में कौंडल से हथीन जा रहा था। रास्ते में एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में घायल सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। गुलशन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला नागरिक अस्पताल पलवल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से थार सवार घायल
एक अन्य हादसे में जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद निवासी सुधीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को अपने परिवार के साथ थार गाड़ी में शनिदेव के दर्शन के लिए कोकिला वन (कोसीकला) जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी पलवल फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में थार सवार अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर
तीसरी घटना नेशनल हाईवे-19 पर धौलागढ़ गांव के पास हुई। पूनम नामक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दुकान से लौटते समय हाईवे पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में महिला का हाथ और पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग