सोनीपत: कोहरे में खड़े ट्रोले से टकराई कार, युवक की मौत

 


सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस मार्ग पर पिपली टोल के पास देर रात भीषण सड़क

हादसा हो गया। कोहरे और सड़क किनारे लापरवाही से खड़े ट्रोले के कारण एक कार उससे जा

टकराई। हादसे में गुरुग्राम जिले के नानूकलां गांव निवासी 23 वर्षीय युवक की मौके पर

ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके पांच साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी

के अनुसार युवक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ 30 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस

बजे मसूरी घूमने के लिए घर से निकला था। रात लगभग एक बजे के पिपली टोल से लगभग एक किलोमीटर

पहले उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रोले से टकरा गई। हादसे के समय इलाके में घना कोहरा

छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। ट्रोला बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे

खड़ा था। न तो उस पर पार्किंग लाइट जल रही थी और न ही पीछे कोई रिफ्लेक्टर लगा था।

कोहरे और अंधेरे के कारण कार चालक समय रहते ट्रोले को नहीं देख सका और तेज टक्कर हो

गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे

में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी मोहित, नितेश, आकाश, सागर और हिमांशु

गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को

खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च

चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

थाना

खरखौदा पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस

ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद चालक

मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना