फतेहाबाद: घर में घुसे हथियारबंद युवक, लोगों ने दो युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

 


फतेहाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार जवाहर चौक स्थित शादीराम घी वाली गली में गुरुवार देर रात उस समय हंगामा हो गया जब 6 हथियार बंद युवक एक मकान में घुस गए। घर वालों को जब घर में युवकों के घुसने का पता चला तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मकान के बाहर इकट्ठा हो गए और दो युवकों को मौके पर ही काबू कर लिया, जबकि चार युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

शादी राम घी वाली गली में रहने वाले रणजीत ने बताया कि गुरुवार देर रात को 6 युवक हाथों में लोहे की रॉड लेकर उसके घर में घुस आए। उनके घर के आंगन में शेड डाला हुआ है। जब उन्हें शेड पर किसी के कूदने की आवाज आई तो उसकी भाभी ने लॉबी का गेट खोलकर देखा तो युवकों ने सिलेंडर उठा रखा था और हाथ में रॉड थी। उसने तुरंत लॉबी का गेट बंद कर चोर-चोर का शोर मचा दिया। इस पर पूरा मोहल्ला वहां इकट्ठा हो गया। लोगों को देख चोरी की नीयत से घुसे युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने दो युवकों को मौके पर काबू कर लिया, जबकि चार युवक वहां से भाग गए।

लोगों का कहना है कि ये युवक नशे के आदी है और चोरी की नीयत से घर में घुसे थे। इस पर लोगों ने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। लोगों का आरोप है कि आधा घंटे बाद भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया। करीब आधे घंटे बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौहल्लावासियों ने हंगामा शुरू कर दिया और एसएचओ को मौके पर बुलाने की मांग की। बाद में एसएचओ मौके पर आए और उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। इसके बाद पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों को अपने साथ ले गई और फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव