कैथल: राइस मिलर्स ने सीएमआर में देरी पर सरकार से दोबारा मांगा एक माह का समय
फोर्टिफाइड चावल पर मिलरों को राहत देने पर प्रदेश भर के राइस मिलर्स ने सरकार का जताया आभार
प्रदेश स्तरीय बैठक में राइस मिलर्स ने जीएसटी पांच प्रतिशत करने पर जताया संतोष
कैथल, 3 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को कैथल में हरयाणा राइस मिलर्स और डीलर्स एसोसिएशन की बैठक सेक्टर 21 के जिमखाना क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा व चेयरमैन जवैल सिंगला ने की। राज्य स्तरीय बैठक में राइस मिलरों से जुड़ी मांगों के पूरा होने पर प्रदेश के सभी राइस मिलर खुश दिखे। इस दौरान मिलरों ने सरकार की तरफ से सीएमआर के कार्य में देरी पर फिर से एक महीने का समय देने और इस पर जीएसटी पांच प्रतिशत करने पर अपनी संतुष्टि जताई।
इसके साथ ही बैठक में फोर्टिफाइड चावल पर मिलरों को राहत देने पर भी अपनी सहमति जताई। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि कई बार धान की सप्लाई देरी होने के चलते मिलर मजबूरन सीएमआर के तहत चावल निकलवाने का कार्य देरी से शुरू कर पाते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सीएमआर चावल निकलवाने को लेकर सरकार से समय मांगा गया था। इसके साथ ही जीएसटी कम करने और फोर्टिफाइड चावल निकालने के नियमों के कुछ राहत प्रदान करने की मांग की थी।
इस सभी मांगों को सरकार ने पूरा किया गया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार का आभार जताते हैं। छाबड़ा ने बताया कि सीएमआर चावल निकालने के लिए राइस मिलरों को अतिरिक्त समय देने के लिए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत भी हो गई है। उन्होंने एक जनवरी से 30 जनवरी तक का समय देने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर अब मुख्यालय की तरफ से जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य मुद्दों पर भी केंद्र सरकार के अधिकारियों से बातचीत जारी है। इन मुद्दों को हल करवाने के लिए मुख्यमंत्री का सहयोग मांगा गया है।
छाबड़ा ने बताया कि अब जल्द ही सभी मिलर संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में एक समारोह रखेंगे। इस मौके पर सचिव राजेंद्र, मक्खन सिंह, सतीश कंसल, विजय जैन लाडवा, मोहन गर्ग असंध, ईश्वर गोयल, विनोद खन्ना जुडला, सौरभ गुप्ता करलाल, मोंटे अरोड़ा, कैथल जिला प्रधान सचिन मित्तल, नसीब सैनी टोहाना, करनाल के प्रधान राजकुमार, जय कुमार, मनोज गर्ग गुहला, अमन गेाला, प्रवीन मुलाना, आशू जाखल, राजेंद्र गुप्ता व जगदीश सहित आदि राइस मिलर मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश