रेवाड़ी : बंद स्कूल में चलता मिला नकली शराब का कारोबार, एक गिरफ़्तार
रेवाड़ी, 5 फ़रवरी (हि.स.)। एक्साइज और पुलिस ने एक बंद पड़े स्कूल पर छापा मारकर वहां से नकली शराब की पेटियां, खाली बोतले, फर्जी होलोग्राम व ढक्कन का बड़ा जखीरा के अलावा एक कार और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने रविवार कर रात की गई छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसली पावर हाउस के पास बंद पड़े एक प्राइवेट स्कूल में नकली शराब बनाने का कारोबार रेवाड़ी के गांव मुरलीपुर निवासी सोमबीर उर्फ कालिया, झज्जर के गांव लीलाहेड़ी निवासी हेमसिंह उर्फ बिल्कू, महेंद्रगढ़ के गांव पोता निवासी पिंकी सरपंच मिलकर चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने रविवार की रात को एक्साइज विभाग के अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार के साथ स्कूल पर छापा मारा। पुलिस ने यहां मौजूद सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार से दो पेटी नकली रम बरामद हुई। पुलिस ने स्कूल के कमरों से शराब की 1802 खाली बोतल, लगभग 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन, 1,15,387 फर्जी होलोग्राम, लगभग तीन हजार गत्ता पेटी सहित नकली शराब को पैक करने में प्रयोग होने वाली दो मशीनें और कार से 1,54,650 रुपए कैश बरामद किए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/सुनील