रेवाड़ीः डिस्पोजल के गोदाम में लगी भीषण आग
रेवाड़ी, 30 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी के बावल कस्बे में एक डिस्पोजल सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल की 6 गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बावल की नई सब्जी मंडी के पास राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने डिस्पोजल सामान का गोदाम खोल रखा है। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक उसके गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई। गोदाम से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने राजेश को सूचना दी। सूचना के बाद राजेश ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। जब गोदाम खोला गया तो आग भीषण रूप ले चुकी थी। इसके बाद तुरंत पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं लग पाया है।
बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि गोदाम में आग की सूचना मिली है। पुलिस जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/वीरेन्द्र