रेवाड़ीः देर से पहुंची फायर ब्रिगेड तो ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा
तीन घायल, एक की हालत गंभीर
रेवाड़ी, 13 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी के गांव कारोली में दीपावली की रात आग बुझाने गए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। मारपीट में तीन कर्मचारियों को चोटें आई हैं। जिसमें से एक कर्मचारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
मारपीट का कारण देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बताई जा रही है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है की दिवाली की रात दमकल विभाग को सूचना मिली थी की कोसली कस्बा के गांव कारोली में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही कोसली के दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया,लेकिन आग ज्यादा फैल जाने के कारण दूसरी गाड़ी को भी तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया। रेवाड़ी से चली दमकल की गाड़ी देरी से मौके पर पहुंचने के कारण कुछ लोग दमकल कर्मचारियों पर भड़क गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की। जबकि हमारी कोशिश जल्द से जल्द पहुंचाने की रहती है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी मामचंद ने बताया कि दिवाली की रात दमकल विभाग को कारोली गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने के लिए रवाना कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में जाम मिल जाने के कारण थोड़ा समय लगता ही है। रास्ते में एक रेलवे फाटक भी पड़ता है। कई बार वह भी बंद मिल जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द मौके पर गाड़ी पहुंचे।
दो गाड़ियां कोसली और एक गाड़ी कनीना से पहले ही भेज दी थी। अगर कुछ मिनट देरी भी हो गई तो इसका मतलब कर्मचारियों के साथ मारपीट करना बिल्कुल ठीक नहीं है। मारपीट करने वाले कुछ लोग शराब के नशे में थे। चालक रमेश के पैर में चोट के कारण उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घायल चालक का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस को भी इसकी शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम