रेवाड़ीः पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
रेवाड़ी, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव संगवाड़ी में सोमवार को गुरूग्राम एसटीएफ की टीम और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश की बाजू में गोली लगी। लेकिन बदमाश लिफ्ट लेकर भागने में कामयाब हो गए। दोनों गैंगस्टर महेंद्रगढ़ के गांव खरौली के बताए जा रहे हैं। दोनों बदमाश पपला गुर्जर गैंग के सदस्य हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश के नाम बदमाश धर्मबीर और बलवान है जो कि महेंद्रगढ़ के गांव खरौली के रहने वाले हैं। एसटीएफ गुरुग्राम इन दोनों के पीछे लगी हुई थी। बदमाशों की कार का पीछा करते हुए गांव संगवाड़ी के पास एक बदमाश के बाजू में गोली लगी जो लिफ्ट लेकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश की मदद करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। एक ने बदमाश को कमीज दी थी तो दूसरे ने हाईवे पर लिफ्ट दी थी। पुलिस कसोला थाने में दोनों को लेकर गई हैं। पुलिस ने बदमाशों की कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि गुरूग्राम एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव