रेवाड़ीः सड़क किनारे मिली लाश, सिर व चेहरे पर चोट के निशान

 


रेवाड़ी, 15 जून (हि.स.)। जिले के गांव मालाहेड़ा में करीब 50 साल के एक शख्स की लाश बरामद होने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शनिवार को शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को गांव मालाहेड़ा के कुछ ग्रामीणों ने मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक शव पड़ा देखा। सरपंच ने इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किए हुए थे। उसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे। शव को सड़क पर काफी दूर तक घसीटने के बाद मंदिर के रास्ते पर डाला गया था जिससे सड़क पर दूर तक खून के निशान पाए गए। व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसे फेंका गया था। एसएचओ धारूहेड़ा ने मौके पर पहुंचने के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल व शव का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचना भिजवाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव