रेवाड़ीः स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार टंगी पेड़ पर

 


रेवाड़ी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सीहा पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के बाद कार स्कूटी से टकराते हुए पेड़ पर टंग गई। कार को देखकर लोग बड़े हादसे का अनुमान लगा रहे थे, परंतु इस हादसे में चालक को खरोंच तक नहीं आई। वहीं स्कूटी सवार को चोट आई है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

महेंद्रगढ़ के गाहड़ा निवासी मोनू कार से रेवाड़ी की ओर आ रहा था। सीहा पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे स्कूटी चालक ने स्कूटी अचानक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ दी। कार चालक ने उसे बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार स्कूटी से टकराते हुए एक पेड़ पर चढ़ गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन तुरंत कार और स्कूटी के पास पहुंचे। कार चालक गाड़ी से बाहर आ गया। उसे कोई चोट नहीं आई। स्कूटी चालक सीहा गांव का बताया जा रहा है जिसे काफी चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/वीरेन्द्र