रेवाड़ीः इंटरव्यू देने आए अंडमान के युवक को ऑटो सवार बदमाशों ने लूटा
हरियाणा, 1 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में अंडमान के एक युवक का रात के समय ऑटो में सवार बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 26 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे। पीड़ित युवक रेवाड़ी बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में बैठा था। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अंडमान के जिला लिटिल निवासी पीकेएस मूर्ति ने बताया कि वह मंगलवार रात को दिल्ली से बस में सवार होकर रेवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचा था। उसे जोधपुर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना था। जिसके लिए रेवाडी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। इसी दौरान बस स्टैंड के बाहर एक ऑटो रुका। उसने ऑटो चालक से उसे रेलवे स्टेशन तक ले चलने को कहा। पीकेएस मूर्ति ने 100 रुपये में ऑटो बुक किया और ऑटो में सवार हो गया। शहर से अपरिचित होने का फायदा उठाकर ऑटो सवार दो बदमाश उसे रेलवे स्टेशन के बजाय एक सुनसान जगह पर ले गए और बताया कि सामने रेलवे स्टेशन है।
जैसे ही मूर्ति ऑटो से उतरकर पैसे देने लगे, ऑटो में बैठे बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए। बैग में 26 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, एक मास्टर कार्ड और पहने हुए कपड़े थे। वारदात होने के बाद रात के लगभग 12.30 बजे पीकेएस मूर्ति काफी देर तक इधर-उधर भटकता रहा। उसने शोर भी मचाया। इसके बाद उसने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ऑटो सवार बदमासों की तलास में जूटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव