हिसार : मंगलसूत्र छीनने के मामले में आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित

 


अपराधियों की संपति की सूची भी तैयार कर रही पुलिस : दीपक सहारन

हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत पुलिस ने ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी में जनता की मदद लेने के लिए उन पर इनाम की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने मंगलवार को बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह विशेष योजना चलाई गई है ताकि जनता का इसमें विशेष सहयोग मिल सके। इसके तहत पुलिस ने मॉडल टाउन निवासी मीनाक्षी से सोने का मंगलसूत्र छीनने के मामले में फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली के मस्तगढ़ निवासी रविंद्र बावरिया पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।इनाम की राशि अपराधी को गिरफ्तार करने और उसकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अपराधियों की संपत्ति की भी सूची पुलिस तैयार कर रही है। इसके साथ पुलिस अपराधी की फरारी के दौरान उन्हें अपने ठिकानों पर शरण देने वालों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा