हिसार : डॉ. सांगवान ने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2024 में झटके पांच स्वर्ण पदक
हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रामकंवर सांगवान ने 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2024 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं। यह प्रतियोगिता हाल ही में मास्टर्स एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे, (महाराष्ट्र) में आयोजित की गई थी।
डॉ. रामकंवर सांगवान ने सोमवार को बताया कि उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लेते हुए पांच किलोमीटर वॉक, 800 मीटर दौड़, दो किलोमीटर स्टीपल चेज, चार गुणा 400 मीटर रिले रेस और चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया। नवदीप कॉलोनी निवासी डॉ. रामकंवर सांगवान हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में स्वीमिंग कोच भी रह चुके हैं।
नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मास्टर एथलैटिक्स और स्वीमिंग प्रतियोगिताओं में उनके नाम 95 मैडल हैं। इसके अतिरिक्त निचले स्तर पर आयोजित मास्टर एथलैटिक्स और स्वीमिंग प्रतियोगिताओं में भी वे सैकड़ों मैडल जीत चुके हैं। वे पिछले कई वर्षों से मास्टर्स एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया, हरियाणा का संरक्षक-प्रमुख का पद भी संभाले हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव