रोहतक: सेवानिवृत कर्मचारियों का 12 फरवरी से भूख हड़ताल शुरू करने का लिया निर्णय
ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारियों की हुई सीनियर सिटीजन क्लब में हुई अहम बैठक, सरकार पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप
रोहतक, 9 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार पर मांगों की अनदेखी के विरोध में मोर्चा खोलते हुए 12 फरवरी से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को मानसरोवर पार्क स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारियों की अहम बैठक राज्य संयोजक कुल भूषण शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आंदोलन को लेकर रूपरेखा तय की गई।
उन्होंने बताया कि सरकार लगातार सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। कई बार सरकार को मांगों बारे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते सेवानिवृत कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है। हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज के प्रधान मास्टर देवराज नांदल ने बताया कि यह क्रमिक अनशन 12 फरवरी से चार मार्च तक रोहतक में उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 65, 70, 75 वर्ष की आयु उपरांत, 5, 10 व 15 प्रतिशत की बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी करने, कैशलेश मेडिकल सुविधा लागू करने, चिकित्सा भत्ता एक हजार से बढ़कर तीन हजार रूपये मासिक करने, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष से घटाकर पहले की तरह 12 वर्ष करने, फैमिली पेंशनर्स को भी एलटीसी की सुविधा देने, साठ वर्ष की आयु के बाद पेंशनर्स के लिए रेल में रियायती दर पर यात्रा सुविधा पुन लागू करने की मांग की।
राज्य चेयरमैन मेहर सिंह नैन ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा कर्मचारियों से ज्यादा संख्या सेवानिवृत कर्मचारियों की है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने कर्मचारी हितो के लिए अनेक योजनाएं लागू की, लेकिन वर्तमान सरकार ने कर्मचारी हितों की सभी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है और सडक़ों पर आंदोलन करने पर मजबूर है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर बाबूलाल यादव, किताब सिंह, भलेराम, तुहीराम, रामचन्द्र, आजाद पहलवान, जयकरण बल्हारा, कुलदीप गोयल, आरपी यादव, प्रेम सिंह बांगड, पहल सिंह तंवर, विरेन्द्र शर्मा, दलबीर, गजे सिंह, धर्मबीर राठी व दिलबाग अहलावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव