सोनीपत: ऑनलाईन शिकायत मिलते ही निर्धारित समयावधि में करें समाधान
-एफएसटी और एसएसटी टीमों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिए
-अनुमति के बिना कोई भी अपना स्टेशन न छोड़ें
सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। सहायक निर्वाचन अधिकारियों एसडीएम अमित कुमार व डीआरओ हरिओम अत्री ने रविवार को सोनीपत तथा राई विधानसभा क्षेत्रों के लिए गठित की गई एफएसटी और एसएसटी टीमों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी अपना स्टेशन मेंटेन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी अपना स्टेशन न छोड़ें।
सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि लोकसभा के आम चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके चलते गठित एफएसटी व एसएसटी टीमों की ड्यूटी भी प्रारंभ हो गई है। एफएसटी व एसएसटी टीमें सक्रिय होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें। ईएसएमएस और सी-विजिल ऐप इत्यादि ऐप्स तुरंत अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करके अपनी आईडी बनवायें।
सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिओम अत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐप्स पर शिकायतें आएंगी, जिनका निवारण चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में करना होगा। लापरवाही ना बरतें। अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत की जा सकती है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नगराधीश पूजा कुमारी, इलेक्शन कानूनगो पूजा व कृष्ण, एफएसटी व एसएसटी के अधिकारीगण प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, विजयपाल, वेदप्रकाश, मनीष, निरंजन सिंह, प्रवेश त्यागी, इंद्रजीत, डा. अनिल कुमार, सर्वजीत सिंह, अंकित दहिया, मनदीप गुलिया, एएसआई अनिल कुमार, खनन अधिकारी अनिल कुमार, सुमेर सिंह, विनयकांत, आनंद सिंह तथा अजय आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव