पंचायत समिति बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

 

झज्जर, 29 दिसंबर (हि.स.)। खंड विकास एवं पंचायत समिति बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ सोमवार को लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार पारित हो गया। इसके साथ ही पंचायत समिति में नेतृत्व परिवर्तन का रास्ता साफ हो गया है। अतिरिक्त उपायुक्त झज्जर जगनिवास की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में समिति के कुल 29 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि चेयरपर्सन वर्षा गौतम सहित नौ सदस्य बैठक में अनुपस्थित रहे। पंचायत समिति में कुल 30 सदस्य हैं, जिनमें से एक सदस्य का पहले ही निधन हो चुका है।

नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए कम से कम 20 सदस्यों का समर्थन आवश्यक था, जो इस बैठक में पूरा हो गया। इस तरह 29 दिसंबर को लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विधिवत रूप से पारित हो गया। बैठक के बाद पंचायत समिति सदस्य सेक्टर-2 स्थित भाजपा नेता व विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक के कार्यालय पहुंचे और दिनेश कौशिक का आभार व्यक्त किया।

समिति सदस्यों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि का भी आभार जताया है। इसके बाद सभी सदस्य दिनेश कौशिक के नेतृत्व में झज्जर पहुंचे और सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में भाजपा नेता एवं जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधान, संजय कबलाना व पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा का आभार जताया।

चेयरपर्सन पद से वर्षा गौतम को हटाने के पीछे पार्टी के भीतर बढ़ता असंतोष मुख्य कारण रहा। सदस्यों का आरोप है कि पंचायत समिति में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध होने के बावजूद अपेक्षित कार्य नहीं कराए जा रहे थे। इसके अलावा चेयरपर्सन का सदस्यों के साथ लगातार टकराव बना रहता था, जु कुजिससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही थी। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी थी, कई निर्णय मनमाने ढंग से लिए गए और समिति के सदस्यों की अनदेखी की गई। उनका कहना था कि पार्टी की नीति स्पष्ट है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो। ब्लॉक समिति के सदस्यों ने संगठनात्मक मार्गदर्शन और सहयोग के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक और बहादुरगढ़ विधानसभा प्रभारी का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज