यमुनानगर: बंद रेलवे फाटक के रास्ते को खुलवाने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
-- तीन वर्षों से बंद पड़ा है यह रास्ता
यमुनानगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जगाधरी वर्कशॉप रेलवे कालोनी से फरकपुर रोड पर बंद रेलवे फाटक को खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को इलाका वासियों ने उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के बैनर तले लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। फिर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से रेलवे कालोनी से फरकपुर रोड की ओर जाने वाले रेलवे फाटक के रास्ते को बंद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि यहाँ रहने वाले व्यापारियों का न केवल व्यापार खत्म हो गया, बल्कि इस क्षेत्र की कालोनियों वाले शहर से अलग हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद एवं वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आमजन के लिए दोपहिया वाहन और पैदल मार्ग की मांग मान ली थी। इस कार्य के लिए राशि भी मंजूर कर ली गई, लेकिन मुख्यमंत्री बनने से यह परियोजना सिरे ही नही चढ़ पाई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए उसी रास्ते का इस्तेमाल करना होता है। वहीं बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में लंबे रास्ते से लेकर जाना बढ़ा कष्टदायी और जोखिम भरा होता है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द खोला जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाका वासी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव