हिसार: चोरी, लूटपाट, फिरौती व अपहरण की वारदातों से व्यापारियों में नाराजगी: बजरंग गर्ग

 


राजगुरु मार्केट व जगह-जगह चोरियां होने से व्यापारियों में भय का माहौल

केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार हरियाणा क्राइम के मामले में अव्वल स्थान पर

हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने शहर की राजगुरु मार्केट में कई दुकानों में हुई चोरियों पर चिंता जताई है। उन्होंने हजारों की नगदी व कपड़े चोरी करने व इस प्रकार जिले में जगह-जगह चोरी की वारदातें होने की कड़े शब्दों में निंदा की है। वे बुधवार को राजगुरू मार्केट में चोरी के शिकार व्यापारियों से मिले और चोरी की पूरी जानकारी ली।

उन्होंने व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि हिसार जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में चोरी, अपहरण, फिरौती व लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही है। यहां तक कि जिले में राजगुरु मार्केट के अलावा जगह-जगह अनेक चोरियां हो चुकी है मगर पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़कर चोरी का माल बरामद करने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है। पुलिस प्रशासन को चोरों को पड़कर तुरंत चोरी का माल बरामद करना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार हरियाणा क्राइम के मामले में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सच मोबाइल की दुकान में अपराधियों द्वारा लगभग 70 लाख रुपए की मोबाइल व नगदी की चोरी की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है। इसी तरह राजगुरु मार्केट में व्यापारी बिट्टू सरदाना से पिछले दिनों 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई, मगर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपित आज तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है जिसके कारण व्यापारियों में सरकार और पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी है।

इस अवसर पर राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, महासचिव अजय सैनी, व्यापार मंडल युवा शहरी प्रधान मंगल ढालिया, वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार सैनी, संरक्षक सुरेंद्र सोनी,पूर्व प्रधान टीनू आहूजा व महेश चौधरी, सुभाष मित्तल, केशव अरोड़ा, महेंद्र जिंदल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, सुरेश सिंगल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव