सोनीपत: प्रयोगशालाओं का 15 दिन में नवीनीकरण करें: कुलपति प्रो. सिंह

 


सोनीपत, 9 अगस्त (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने निर्देश दिए है कि 6

विभागों की प्रयोगशालाओं का 15 दिन में नवीनीकरण करें।

कुलपति प्रो. सिंह ने शुक्रवार को केमिकल, इलैक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर,

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बायो मेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी विभाग का दौरा किया। क्लास

रूम व प्रयोगशालाओं का दौरा किया। एस्टेट आफिसर को दिशा-निर्देश दिए कि शनिवार व रविवार

को विभागों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार डेस्क बेंच लगाए जाएं। कुलपति ने

विभागाध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की प्रयोगशालाओं के उपकरण

कार्य नहीं कर रहे हैं, उनको तुरंत ठीक करवाया जाए। प्रयोगशालाओं में नवीन टेक्नोलॉजी

के अनुसार उपकरण की आवश्यकता है तो वह प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए, ताकि शोधार्थियों को

किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि जिन जिन विभागों की प्रयोगशालाओं

में वातानुकूलित यंत्र लगाएं, एग्जॉस्ट फैन लगाए जाए। अपने स्तर पर समस्या का निराकरण

करें। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि कार्य की प्रोग्रेस देखने के लिएवे स्वयं 15 दिन बाद पुन: दौरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA