सोनीपत: बाबा कालोनी और मोहन नगर काे जलभराव से मिलेगी निजात: विधायक

 


सोनीपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत से विधायक निखिल मदान शनिवार को बाबा कालोनी रेलवे

अंडरपास पर पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे से सीवरेज लाइन

जोड़ने के कार्य का निरीक्षण किया। रेलवे लाइन के नीचे से सीवरेज लाइन को जोड़ने का

कार्य किया जा रहा है।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि बाबा कालोनी और मोहन नगर में

सीवरेज पानी की निकासी ना होने की वर्षों पुरानी समस्या जल्द दूर होगी। बाबा कालोनी

की तरफ़ से राजीव नगर की तरफ़ सीवरेज लाइन को जोड़ दिया गया है। मेन होल बनाने का भी

अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही लाइन को चालू करके बाबा कालोनी और मोहन नगर

की पानी निकासी की समस्या दूर की जाएगी।

वहीं विधायक निखिल मदान ने समस्त सोनीपत विधानसभा निवासियों

को रविवार दीपावली मिलन समारोह का न्यौता दिया। निखिल मदान ने कहा कि वह सभी शहर वासियों

को रविवार को मुरथल रोड पर यूनीक गार्डन में सुबह 11 बजे आयोजित किए निमंत्रण देते

हैं सभी शहर वासी उनके साथ मिलकर दीपावली कापर्वमनाएंगे। इस मौक़े पर पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा, कुलदीप

वत्स, रिंकू, देवेंद्र त्यागी, बलराम, उमेश, संजू पहलवान आदिलोगमौज़ूदरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना