हिसार : रविन्द्र सैनी की हत्या के लिए पांच दिन की गई थी रेकी

 


विकास नेहरा ने जेल में बैठकर हत्या की योजना बनाई

हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। सैनी मोटर्स के स्वामी व जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र सैनी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए काफी समय से योजना बनाई जा रही थी। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पांच दिन तक रविन्द्र सैनी की रेकी की थी। यह खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार रविन्द्र सैनी की हत्या कर शूटरों के भागने में मदद करने वाले गुजरात से पकड़े गए चार आरोपितों से पूछताछ में मामला खुला है।

पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लिए लोगों से पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने रविंद्र सैनी की हर छोटी से छोटी जानकारी की थी कि वह कब शोरूम आता है और शोरूम से कब बाहर निकलता है। शोरूम बंद होने से पहले रविन्द्र बाहर आकर खड़ा हो जाता है और उस समय वह फोन पर बातें करता है। इस दौरान पुलिस सुरक्षाकर्मी कहां और किस स्थिति में रविन्द्र सैनी के पास रहता था आदि सभी बातों को नोट किया था। पूरी रैकी करने के बाद ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए शाम का समय चुना था।

पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपितों ने बताया कि विकास नेहरा ने जेल में बैठकर हत्या की योजना बनाई थी। विकास सजा होने के बाद से रविंद्र सैनी की हत्या करना चाहता था। विकास ने अपने भाई प्रवीण के जरिये यह सारी प्लानिंग की थी और हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए दो टीमें बनाई गई। इनमें एक टीम ने वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग और दूसरी टीम में शूटर थे जिन्होंने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुनील कुमार सक्सैना