हिसार : लॉन बॉल के भारतीय खिलाड़ियाें ने विदेशी धरती पर दर्ज करवाई उपस्थिति
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। थाइलेंड में हुई फोर्थ एशिया बॉल्स फॉर दी डिसेबल्ड चैंपियनशिप में भारत की फैडरेशन पैरा इंडियन लाॅन बाॅल फैडरेशन के तहत हिसार के दो खिलाडिय़ों अमित दिनौदिया और मैडम पंकज शर्मा सहित हरियाणा के 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
फैडरेशन के महासचिव मोहम्मद राजा ने रविवार को बताया कि यह खेल पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है लेकिन हमारे देश में भी इस खेल को प्रमोट करना होगा। भारतीय टीम खिलाडिय़ों में काफी उत्साह था। काफी मेहनत की गई किंतु क्वार्टर फाइनल मैच में हार होने की वजह से मैडल से चूक गये। दोनों खिलाडिय़ों ने कहा कि 2026 में होने वाले एशियाई चैंपियनशिप में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम में और ज्यादा अच्छी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा देश के लिए मैडल जीतकर लाएंगे।
विकलांग अधिकर मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली ने विदेश में हुई इस प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत की उपस्थिति दर्ज कराने पर हिसार के खिलाडिय़ों अमित दिनौदिया और मैडम पंकज शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी विकलांग अधिकार मंच के सदस्य हैं। आम विकलांग जनों में इस खेल के प्रति बहुत कम जानकारी है इसलिए जागरुकता की कमी है, सरकार को इस खेल पर ध्यान देना चाहिए। सरकार ने यदि ध्यान दिया तो अगली बार यही खिलाड़ी अवश्य ही देश के लिए मैडल जीतकर लाएंगे।
खिलाड़ी अमित दिनौदिया ने कहा कि इस बार रही कमी को सुधारते हुए अगली बार देश के लिए सोना लाने का ही प्रयास रहेगा। इस गेम का ग्राउंड पूरे हरियाणा राज्य में कहीं पर भी नहीं है। उन्होंने सरकार से ग्राउंड की मांग करते हुए कहा कि उनकी मांग पर ध्यान देते हुए ग्राउंड बनवाये जाए ताकि यह गेम और भी ज्यादा प्रमोट हो सके। खिलाड़ी मैडम पंकज शर्मा ने कहा है कि उन्हें थाईलेंड में हुई इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि जनरल कैटेगरी की तरह पैरा खिलाडिय़ों को भी कैश अवार्ड मिलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर