सोनीपत: कांग्रेस का क्षेत्रवाद और गुंडाराज भाजपा ने खत्म किया:निरहुआ

 


सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

ने राई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलावत के समर्थन में एक जनसभा

रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद

और गुंडाराज को बढ़ावा दिया, जिसे भाजपा ने खत्म कर सुशासन स्थापित किया।

यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद हरियाणा में

विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है और इस बार फिर भाजपा को जीताकर जनता को इस यात्रा

को जारी रखना होगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलावत को रिकॉर्ड मतों से जीत

दिलाने की अपील की और कहा कि राई की जनता भाजपा के साथ खड़ी है।

कृष्णा गहलावत ने जनसभाओं के दौरान लोगों से भाजपा को समर्थन

देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने हरियाणा में विकास की नई इबारत लिखी है, और

राई को भी इसका विशेष लाभ मिला है। जनसभाओं के दौरान गहलावत को भारी जनसमर्थन मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना