हिसार : बीकानेर व हिसार सहित 23 रेलवे स्टेशन होंगे पुनर्विकसित
हिसार स्टेशन का पहले हो चुका शिलान्यास, अब आदमपुर व हांसी के स्टेशन हुए शामिल
हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने की दिशा में बीकानेर रेल मंडल के बीकानेर स्टेशन सहित 23 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न सम पार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य होगा। जिले के हिसार, हांसी व आदमपुर रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल हैं।
बीकानेर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवालिया ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर मंडल के 10 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास पिछले वर्ष 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया था। इसी क्रम में प्रधानमंत्री अब 26 फरवरी को मंडल के 11 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों तथा 11 समपार फाटकों पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकरण का एहसास हो तथा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलें, इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना बनाई है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है।
बीकानेर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए 15 स्टेशनों का चयन किया गया था, जिनमें लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चुरु और रतनगढ़ स्टेशन शामिल है। रेलवे बोर्ड द्वारा मंडल के छह और स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। जो नए छह स्टेशन हैं, वे राजस्थान का रायसिंहनगर, हरियाणा के लोहारू, मंडी आदमपुर, हांसी, कालांवाली और भट्टू स्टेशन हैं। अनूपगढ़ स्टेशन को भी अब इस योजना में शामिल कर लिया गया है। इन स्टेशनों का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव