हरियाणा रेडक्रास प्रदेश में श्रमिकाें के लिए चलाएगा एंबुलेंस
-झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आपात स्थिति में समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा रेडक्रास के माध्यम से दस एंबुलेंस चलाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत झज्जर जिले के अंतर्गत आते बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र से हुई है।
हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि श्रमिकों को एंबुलेंस सुविधा देने की पहल बहादुरगढ़ औद्योगिक एसोसिएशन (कोबी) के साथ शुरू की गई है। रेडक्रॉस और बहादुरगढ़ इंडस्ट्री के बीच एमओयू किया गया है। रेडक्रॉस द्वारा एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है और उसके संचालन का खर्च औद्योगिक संगठन द्वारा उठाया जाएगा। एंबुलेंस औद्योगिक क्षेत्र में ही तैनात रहेगी, किसी भी श्रमिक को किसी तरह की परेशानी या चोटिल होने पर उसे तुरंत एंबुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
अंकुश मिगलानी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों में एंबुलेंस न होने से श्रमिकों को समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिलने को लेकर कई तरह के मामले सामने आने के बाद यह योजना बनाई गई है। हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने हरियाणा रेडक्रॉस को 10 एंबुलेंस देने का ऐलान किया है।
अंकुश मिगलानी का कहना है कि एंबुलेंस सुविधा से सबसे ज्यादा राहत गर्भवती महिलाओं को मिलेगी। प्रसव पीड़ा के दौरान तुरंत इलाज सुविधा न मिलने के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही काम करने के दौरान किसी श्रमिक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी तुरंत इलाज कराने में आसानी होगी।
मिगलानी ने बताया कि बहादुरगढ़ की तर्ज पर हर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा शुरू हो, इसको लेकर जल्द ही प्रदेश भर की सभी जिला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से मुलाकात की जाएगी और एंबुलेंस सेवाएं शुरू करान को प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं, श्रमिकों को काम के दौरान चोटिल होने पर तुरंत उपचार सुविधा देने के लिए फस्र्ट-एड चिकित्सा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा