फतेहाबाद: लोकसभा व विधानसभा चुनावों में रिकार्ड जीत दर्ज करेगी भाजपा: सुनीता दुग्गल

 


फतेहाबाद जिला के विभिन्न गांवों में आयोजित लोहड़ी मिलन समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल ने की शिरकत

फतेहाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल शनिवार को फतेहाबाद जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित लोहड़ी मिलन समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंची। सर्वप्रथम गांव दरियापुर में पूर्व सरपंच स. जनरैल ङ्क्षसह के निवास पर श्री अखण्ड साहिब जी पाठ के भोग में सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। इसके बाद दरियापुर के पंचायत घर में आयोजित लोहड़ी मिलन समारोह में पहुंचकर सांसद सुनीता दुग्गल ने गांववासियों के साथ खुशियां सांझी की।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज भाजपा सरकार में चहुंओर खुशहाली का माहौल है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को सार्थक करते हुए भाजपा सरकार बिना भेदभाव को प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास करवा रही है। जन जन की सुविधा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास है। यह भी तय है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और हरियाणा में भी मनोहर लाल जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि २२ जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस अवसर पर सभी नागरिक २२ जनवरी को अपने घरों दीप जलाकर कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की खुशी मनाएं। इस अवसर पर दरियापुर की सरपंच सुमन रानी व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कम्बोज, हरिपुरा से औम प्रकाश, खैरातीखेड़ा से भान सिंह, शहीदांवाली से महाराणा प्रताप, अकांवाली से मोहन लाल गढ़वाल, कुकड़ांवाली से जोगिन्द्र सिंह, बरसीन से विकास कम्बोज, अहलीसदर से पुरुषोत्तम कम्बोज, ढ़ाणी चाननराम से राधा रानी, ब्लॉक समिति सदस्य सुनीता रानी सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव