हिसार : ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर किया काबू

 


हिसार, 30 मई (हि.स.)। गुरुवार को नारनौंद के हांसी रोड स्थित निर्माणाधीन सड़क के पास दो खंबों पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर के नीचे रखे दो पुराने कूलर जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारण का अभी कोई पता नहीं लग पाया है।

गुरुवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने के समय हवा के तेज झोंके चल रहे थे। नागरिकों द्वारा तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी बिजली निगम के कर्मचारियों को दी। बिजली के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद किया। तदोपरांत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही नागरिकों द्वारा भी मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हवा के तेज झोंके होने के कारण आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। फायर की गाड़ी थोड़ी देर कर देती तो आसपास में बनी दुकानों में आग लग सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव