सोनीपत: दुष्कर्म का आराेपी गिरफ्तार कर जेल भेजा

 


सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के सैक्टर-27 थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की

से दुष्कर्म के आरोप में सत्यवान उर्फ चिट्टा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरा, उत्तर

प्रदेश का निवासी है। फिलहाल वह सैक्टर-15, सोनीपत में रह रहा था। इस घटना के

संबंध में 26 अगस्त को पीड़िता की रिश्तेदार महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें

उसने आरोप लगाया था कि सत्यवान ने नाबालिग लड़की के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के

तहत केस दर्ज किया। उप निरीक्षक कुलदीप और उनकी टीम ने नियमानुसार कार्रवाई की, जिसमें

नाबालिग लड़की के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए गए और काउंसलिंग की व्यवस्था

की गई। आरोपी सत्यवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा