कैथल: रामपाल दयौरा बने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान

 


कैथल, 8 सितंबर (हि.स.)। रामपाल दयौरा को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का जिला प्रधान चुना गया है। रविवार को संघ का त्रिवार्षिक जिला सांगठनिक प्रतिनिधि सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य प्रधान धमेंद्र ढांडा व राज्य कैशियर संजीव सिंगला चुनाव पर्यवेक्षक, राज्य सचिव रामपाल शर्मा व कंवरजीत सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण और 66 जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला सचिव बूटा सिंह ने सांगठनिक रिपोर्ट व जिला कैशियर शीशपाल ने गत तीन वर्षो की वित्त रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। दोनों रिपोर्टों को सदन द्वारा पारित किया गया। निवर्तमान जिला प्रधान विजेंद्र मोर द्वारा निवर्तमान जिला कमेटी का इस्तीफा देने के बाद आगामी तीन वर्षो के लिए नई जिला कमेटी का चुनाव करवाया गया।

अध्यापक संघ की इस नई कमेटी का हुआ चुनाव

नई जिला कमेटी में रामफल दयोहरा को प्रधान, सचिव अमरनाथ किठानिया, कैशियर शीशपाल, वरिष्ठ उपप्रधान संगीता अहलावत, उपप्रधान बूटा सिंह, सहसचिव शमशेर कालिया, संगठन सचिव सतीश कुमार, प्रैस सचिव राकेश कुमार, ऑडिटर कर्मचंद केसर व गुरमीत सिंह को सर्वसम्मति से कार्यालय सचिव चुना गया। राज्य प्रधान धमेंद्र ढांडा ने नवनिर्वाचित जिला कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज