हिसार: श्री राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राममय रहा गुजवि

 






विश्वविद्यालय परिसर में लाइव देखा गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुए अनेक कार्यक्रम

हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां का गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय श्री राममय रहा। इस दौरान अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण देखा। विश्वविद्यालय परिवार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गुुरु जंभेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान परिसर में हुए लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखने आए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरु जंभेश्वर जी भगवान की प्रतिमा पर पुष्पार्पित किए तथा त्रिवेणी रोपित की। श्री राम प्रभु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सनातन तथा भारतीय संस्कृति के लिए अत्यंत गौरवमयी क्षण है। प्रभु श्री राम भारतीय मूल्यों तथा सिद्धांतों के ध्वजवाहक हैं। प्रभु श्री राम लला का अयोध्या में उनकी जन्मस्थली पर बाल रूप में विराजमान होना समूचे विश्व में सनातन तथा भारतीय संस्कृति को नई पहचान देगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने को मजबूती प्रदान करेगा।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में श्री राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गई। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम के दौरान अत्यंत श्रद्धा व उल्लास से अपनी उपस्थित दर्ज करवाई तथा श्री राम प्रभु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

लाइव प्रसारण समारोह आरंभ होने से पूर्व विश्वविद्यालय में श्री राम दरबार की झांकी भी निकाली गई। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय में गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान भवन परिसर में पक्षी विहार स्थल भी बनाया गया है। यहां पर विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले परिवार पक्षियों के लिए दाना आदि डाल सकते हैं। श्री राम दरबार की झांकी की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव