सोनीपत: जय श्री राम के जयघोष से राममय गन्नौर शहर
-शोभायात्रा में 17 झांकियां निकाली गई जगह-जगह हुआ स्वागत
-शोभायात्रा में 12 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी शामिल रही
सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर गन्नौर में अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा शिव मंदिर सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाली शोभायात्रा में 12 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी शामिल रही। शोभा यात्रा शहर के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई।
सांसद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी, सेवानिवृत सेशन जज जेएस जांगड़ा व नपाध्यक्ष अरुण त्यागी ने नारियल तोड़ कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा नगरपालिका रोड, रेलवे रोड, देवीलाल चौक, जनता स्कूल रोड से होते हुए राम मंदिर गन्नौर में आ कर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्रीराम के जीवन से संबंधित 17 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं शोभायात्रा में बाहूबली हनुमानों की उपस्थिति श्रद्धालुओं को खूब भाई। यात्रा के दौरान हर किसी के हाथ में भगवा झंडा फहरा रहा था। यात्रा में नासिक ढोल, पंजाबी ढोल, बीन-ढपली, बैंड, शहनाई व डीजे के बीच श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। वहीं पुरानी अनाज मंडी के निकट पहुंचने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 51-51 ज्योत वाले पांच विशाल दीपकों के साथ मंगल आरती की गई।
श्रद्धालुओं को लड्डू, केले, बिस्किट, संतरा व विभिन्न पेय पदार्थ वितरित किए। समापन पर राम मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 8 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा की व्यवस्था में नरेंद्र पतंजली, मोहित सैनी, विकास भगवति, राजकुमार अग्रवाल, अशोक कोहली, संजीव डावरा, रामकुंवार धनखड़, भूषण हसीजा, संदीप सिंघल, निशांत छौक्कर, कश्मीरी लाल, डा. राजेश शर्मा, सतीश जैन के अलावा विभिन्न वार्डों के पार्षदों व गणमान्य लोगों ने सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव