हिसार : बीएंडआर ब्रांच हिसार की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

 


रमेश शर्मा प्रधान व सुनील कुमार बने सचिव

हिसार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की बीएंडआर ब्रांच का सम्मेलन बीएंडआर कैंपस में हुआ। सम्मेलन में ब्रांच की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया।

मंगलवार को हुए इस सम्मेलन में जिला कमेटी की तरफ से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र शर्मा, रामू शर्मा, राजेश व राज्य सहसचिव संदीप पुनिया मौजूद रहे। सम्मेलन में आगामी तीन वर्ष के लिए ब्रांच कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव करवाया गया, जिसमें सुरजीत सिंह चेयरमैन, रमेश शर्मा प्रधान, सुदेश बूरा वरिष्ठ उपप्रधान, रमेश फौजी कोषाध्यक्ष, रणबीर सहकोषाध्यक्ष, सोनिया देवी, राजेंद्र व रघुबीर उपप्रधान, संदीप प्रचार सचिव, अजय कुमार व संदीप लाडवा सहसचिव, रमेश फौजी ऑडिटर, मुकेश व सुभाष संगठन सचिव चुने गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर