हिसार: सदियों की प्रतीक्षा के बाद स्थापित हुआ राम मंदिर: डॉ. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
हिसार, 26 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि सदियों की प्रतीक्षा और अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। वे शुक्रवार को यहां के महाबीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम सब उन अनगिनत राम भक्तों के, उन अनगिनत कारसेवकों के और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं, जिनकी मेहनत व संघर्ष से हमें राम मंदिर मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लिखित संविधान के कारण ही हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। भारत को स्वतंत्रता दिलवाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे अनगिनत महापुरुषों की बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से खुश होकर प्रतिभागियों के लिए एक लाख 51 हजार रुपये देने तथा समारोह में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों के लिए एक दिन की छुट्टी की घोषणा की। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व सैन्य अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव