हिसार: हनुमान से बड़ा राम भक्त और कोई दूसरा नहीं: प्रो. नरसी राम बिश्नोई

 


गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में लगाई गई खीर की सवामणि

हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को राम भक्त हनुमान के प्रसाद स्वरूप खीर के प्रसाद की सवामणि लगाई गई।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्य अतिथि रहे जबकि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के पूर्व सचिव संदीप पंघाल ने किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस मौके पर लोगों को खीर का प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि हनुमान से बड़ा राम भक्त इस संसार में और कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने अनेक बार अपने आप को साबित करके दिखाया। अपने प्राणों की परवाह न करते हुए उन्होंने लंका में जाकर सीता माता की खोज की तथा जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए तो उनके लिए संजीवनी का पहाड़ उठाकर लाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव