हिसार : हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश गुरु पर्व
‘तुम्हारी शरण तुम्हारी आसा तुम ही सज्जन सुहेले, राखो राखनहार दयाला नानक घर के गोले’
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। मानवता की भलाई व जात-पात से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के हमें हर जरूरतमंदों, असहायों, लाचारों की हर संभव सहायता करनी चाहिए जिस प्रकार जगत गुरु प्रथम पातशाही धन-धन गुरु नानक देव जी महाराज करते थे। यह बात रूहानी रागी जत्था भाई लवप्रीत सिंह सिरसा वाले ने सोमवार को पटेल नगर आठ मरला कालोनी में स्थित गुरुद्वारा में कही। शब्द कीर्तन से पूर्व प्रबधंक कमेटी के प्रधान हरमिन्द्र सिंह सूबेदार, महासचिव भूपेन्द्र पाहवा व उपस्थित साध संगतों के बीच
श्री अखंड पाठ साहिब का विधिवत रूप से भोग हुआ व गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि सवर्ण सिंह द्वारा सरबत की भलाई की अरदास करवाई। रूहानी रागी जत्था भाई लवप्रीत सिंह ने साध संगतों को गुरुबाणी से जोड़ते हुए फरमाया कि गुरुनानक देव जी महाराज को हर धर्म के अनुयायी पूरी श्रद्धा से नमन करते हैं और हर वर्ष हम उनके प्रकाशोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। अनेक धर्म के कार्य करके नगर कीर्तनों का आयोजन करते हैं। ऐसे महान गुरु महाराज जी के बताए मार्ग पर चलते हुए हमें भलाई के कार्य करने चाहिए।
इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने श्री गुरु नानक देव जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं का वर्तमान में भी विशेष महत्व है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें। सिख गुरूओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। सिख गुरुओं का बलिदान सर्वोपरि है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज न केवल सिख समुदाय व अन्य धर्मो के लोग भी एक साथ इकट्ठा होकर गुरु नानक देव जी को याद करते है। गुरु नानक देव जी ने हमेशा जात-पात का विरोध करते हुए हमेशा एक साथ मिलकर चलने का संदेश दिया था। उन्होंने अपने समय में लंगर की शुरुआत की थी, जिसका मकसद था छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब सब एक साथ बैठकर भोजन प्राप्त कर सकें ताकि किसी के मन में किसी भी व्यक्ति के लिए भेदभाव न रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव