हिसार :सामाजिक कार्यकर्ता ने जानमाल का खतरा बताते हुए की सुरक्षा देने या इच्छा मृत्यु की मांग

 


रामपुरा मोहल्ला स्थित उनका मकान हड़पने के लिए उनके पिता, भाई व उनके साथी लेना चाहते हैं उनकी जानहिसार, 14 दिसंबर (हि.स.)। जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने आरोप लगाया है कि उनके अपने ही उनका हिसार के रामपुरा मोहल्ला स्थित मकान हड़पने के लिए उनकी जान लेना चाहते हैं। उन्होंनने सरकार से इच्छा मृत्यु या सुरक्षा की मांग उठाई है। राजेश हिन्दुस्तानी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सीएम विंडो, एसपी ऑफिस व सेशन जज हिसार को पत्र सौंपकर अपने पिता सुभाषचन्द्र गुप्ता कोयले वाले, भाइयों जितेन्द्र गुप्ता आईटीओ फरीदाबाद, परविन्द्र गुप्ता व पिता के मौसेरे भाई अशोक कुमार तथा उनके ड्राइवर रामचंद्र व नौकर जयपाल तथा इनके गैंग के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग व अपनी जानमाल की रक्षा करने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र की एक-एक प्रति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, मानवाधिकार आयोग दिल्ली व हरियाणा, डीजीपी, मुख्यमंत्री हरियाणा आदि को भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई व पत्र ई-मेल पर भी उन्होंने पत्र भेजा है। उन्होंने बेहद दुखी मन से कहा कि इस तरह घुट-घुट कर उपरोक्त अपराधियों द्वारा भय और जुल्म व धमकियों, हमलों, षडय़ंत्रों से जान जाने की बजाय सरकार उन्हें इच्छा मृत्यु की मंजूरी दे।राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि वे 44 वर्षों से हिसार तथा 35 वर्षों से रामपुरा मोहल्ला हिसार में 455 नंबर रामपुरा मोहल्ला के अपने मकान में रहते हुए समाजहित, देशहित, पीडि़तों की मदद, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज, शासन-प्रशासन व नेताओं के समक्ष जनहित की मांगें लोगों के हित में उठाते हैं। उनकी सेवाओं के बारे में नेता, सीआईडी व प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के सभी लोगों को पता है। वे पिछले 13 वर्ष से तिरंगा रोजाना हाथ में लिए हुए हैं।राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि 2022 में अपनी माता गंगा देवी के बीमार होने पर उक्त लोगों ने उनकी माता को मानसिक, शारीरिक प्रताडऩा देकर, षडय़ंत्र रचकर उनकी मौत के भागीदार बने, वहीं मुझे लगातार धमकी, हमले, पीछा करना, जान से मारने की कोशिश करवाने, मेरे खाने-पीने की चीजों में जहरीली वस्तुएं मिलवाकर मुझे मरवाने के प्रयास और षडय़ंत्र जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर