हिसार: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए आयाम छू रहा रेलवे : डॉ. आशा खेदड़
एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कार्यक्रम में पहुंची जिला अध्यक्ष व अन्य नेता
हिसार, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे विभाग नए आयाम छू रहा है। पिछले 10 वर्ष के शासनकाल में रेलवे ने अनेक तरक्की की है वहीं यात्रियों की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की है। वे मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत हर आम और खास के लिए हिसार, हांसी तथा मंडी आदमपुर रेलवे स्टेशनों पर लगी स्टालों के लोकार्पण/समर्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन स्टालों का लोकार्पण/समर्पण किया। हिसार जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।
निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार एवं रेलवे विभाग की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना सराहनीय पहल है। इससे जहां यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं स्वरोजगार व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवाड़ी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष बामल, दिलबाग सिंह सरपंच, ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य सुरेंद्र सिंह सैनी, रंजीव राजपाल, शंकर गोस्वामी, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह पानू, सुशील महंच, सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव