सोनीपत: गन्नौर में रेलवे कर्मी पर लोहे की राड से हमला, मौत

 


सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर में पुरानी

रंजिश के कारण दो युवकों ने रेलवे में ग्रुप डी के कर्मचारी पर लोहे की राड से हमला

कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सोनीपत के निजी अस्पताल में

भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने थाने में शिकायत

दर्ज करवाई है।

प्रधानावास मोहल्ला निवासी अविता ने बताया कि उसका पति रामपाल

गन्नौर रेलवे स्टेशन पर ग्रुप डी में कार्यरत था। 21 जुलाई को रामपाल किसी काम से बड़ी

रोड पर गया था। रात 12 बजे उसे सूचना मिली कि उसका पति घायल अवस्था में बड़ी रोड पर

पड़ा हुआ है। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में ले गए, लेकिन बाद में रामपाल को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

जांच के दौरान पता चला कि रामपाल की गन्नौर डाकौत मोहल्ले

के विजय और सन्नी के साथ कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के चलते विजय और सन्नी ने रामपाल

पर लोहे की राड से हमला कर दिया। इस हमले में सिर की हड्डी टूट गई और रामपाल गंभीर

रूप से घायल हो गया। वह अस्पताल में पिछले दो दिनों से बेहोशी की हालत में था और गुरुवार

को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हमले की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे पुलिस

ने अपने कब्जे में ले लिया है। गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस

ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल में भेज दिया है। रामपाल

की पत्नी की शिकायत पर विजय और सन्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की

जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA