जींद : रेलगाड़ी से यात्री की नगदी व मोबाइल चोरी कर भाग रहा व्यक्ति गिरफ्तार

 


जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। अवध-असम एक्सप्रेस गाड़ी से नरवाना जंक्शन पर यात्री की नगदी तथा मोबाइल चोरी कर भाग रहे व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने काबू कर लिया है। रेलवे पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार नरवाना रेलवे जंक्शन पर अवध-असम एक्सप्रेस गाड़ी ठहराव के बाद रवाना हुई तो एक व्यक्ति चलती गाड़ी से उतर गया। इस पर प्लेटफार्म पर तैनात पुलिसकर्मियो ने संदेह के आधार पर व्यक्ति को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4900 रुपये की नगदी तथा मोबाइल बरामद हुआ। जब राशि तथा मोबाइल के बारे में पूछा तो वह संतोषजक जवाब नही दे पाया। दबाव देकर पूछने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने रेलगाड़ी में यात्री की नगदी तथा मोबाइल को चोरी किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव जाजनवाला निवासी सोनू के रूप में हुई। रेलवे थाना पुलिस ने चोरीशुदा नगदी तथा मोबाइल को कब्जे में ले लिया ओर सोनू के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव