जींद : रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। पानीपत रेललाइन पर मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन परिजनों ने कार्रवाई नहीं करवाई है। परिजनों के अनुसार युवक एक महिला के साथ सहमति संबंध में रहता था और वह उसे छोड़कर चली गई थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
न्यू कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रवीण (29) एक महिला के साथ सहमति संबंध में रह रहा था। इसको लेकर दोनों के परिजनों में रोष था लेकिन प्रवीण फिर भी नहीं मान रहा था। वह फिर दोनों घर से भागकर रेवाड़ी के शहर बावल जाकर रहने लगे थे। इसकी भनक महिला के परिजनों को लग गई थी। इसके बाद परिजन बावल पहुंच गए और वहां युवक के साथ मारपीट कर महिला तथा सामान को ले आए थे। तभी से यह युवक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार सुबह प्रवीण ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को रेलवे थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा