यमुनानगर: गैस की कालाबाजारी करने वालों पर पड़ा छापा, 12 सिलेंडर बरामद

 












यमुनानगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर की शांति कॉलोनी में अवैथ रूप से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला आया सामने आया। गुरुवार को सदर यमुनानगर पुलिस और जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक घर और एक दुकान से 12 गैस सिलेंडर और उपकरणों को बरामद किया।

जिला खाद्य पूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर सोनू सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चिट्ठा मन्दिर रोड पर स्थित शांति कॉलोनी में नीरज नाम के एक व्यक्ति के घर से 7 सिलेंडर बरामद किए। जबकि दूसरे व्यक्ति की दुकान से 5 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से गैस हस्तांतरण करने वाले उपकरण और नापतोल करने वाले कांटे को भी जब्त कर लिया।उन्होंने कहा कि घर और दुकान से 12 सिलेंडरों को बरामद कर लिया गया है और उचित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर से सिलेंडरों के साथ गैस भरने वाली बांसुरी और मापतोल कांटे भी जब्त कर लिए हैं। वहीं विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव