हिसार : सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा,कम मिला बाजरा
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने महाबीर कॉलोनी में राशन डिपो पर छापा मारकर वहां पर गड़बड़ी पकड़ी है। छानबीन में 9.36 क्विंटल बाजरा खुर्द-बुर्द किया जाना पाया गया।
बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग को महाबीर कॉलोनी के राशन डिपो पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी। शिकायतों के बाद शुक्रवार को एसआई रामफल व एएसआई अनिल कुमार की संयुक्त टीम बनाकर महाबीर कॉलोनी में दीपक कुमार के राशन डिपो पर छापा मारा गया। सीएम फ्लाइंग ने जब जांच पड़ताल की तो आनलाइन पीओएस मशीन के स्टॉक के अनुसार 68.86 क्विंटल बाजरा होना चाहिए था लेकिन डिपो में बाजरा 59.50 क्विंटल पाया गया। ऐसे में सीएम फ्लाइंग ने पाया कि मौके पर 9.36 क्विंटल बाजरा कम है। छानबीन में सामने आया कि उक्त डिपो धारक के साथ अन्य डिपोधारक अशोक कुमार की सप्लाई भी अटैच है। ऐसे में डिपो धारक दीपक कुमार ने 9.36 क्विंटल बाजरा खुर्द-बुर्द किया हुआ पाया गया। छानबीन के बार सीएम फ्लाइंग ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी वहीं संबंधित विभाग को अवगत करवाने के साथ एचटीएम थाना में भी उक्त डिपो धारक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करने बारे शिकायत दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर