सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम की रेड 3 कर्मचारी गैरहाजिर मिले

 


सोनीपत, 19 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा आइटीआई में सोमवार को फ्लाइंग टीम ने रिकॉर्ड खंगाला। आईटीआई को प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए बजट के बारे में जांच की और यहां पर तैनात किए गए स्टाफ व विद्यार्थियों के रिकॉर्ड की जांच की। यहां 3 कर्मचारी गैरहाजिर मिले।

इंस्पेक्टर सुनील की अगुवाई में पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस रिकार्ड की जांच के बाद आईटीआई के रिकॉर्ड में से जरूरी रिकॉर्ड को अपने पास दर्ज किया है। जिसमें यहां पर प्रयोग में लाए जा रहे उपकरणों मशीनरी के साथ ही मुख्यालय को भेजी गई मशीनरी की डिमांड सहित, पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी गई अब तक की छात्रवृत्ति की जांच की गई। इस दौरान स्टाफ सदस्यों की हाजिरी की जांच की गई, जिसमें 3 कर्मी गैर हाजिर मिले। वहीं विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए गए रिकार्ड सहित अन्य रिकार्ड को सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांच के बाद रिकॉर्ड में दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव