हिसार : नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा को मिली रियल चेंज मेकर की उपाधि
हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान एसेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर मैगजीन प्रकाशित की गई। इस मैगजीन में गांव कुतुबपुर निवासी नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर एवं सिविल हॉस्पिटल हिसार में कार्यरत जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा को रियल चेंज मेकर की उपाधि से नवाजा गया और उनकी स्टोरी को भी प्रकाशित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस अभियान के साथ जुड़ सकें।
मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बुधवार को बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय ऐप पर सितंबर 2021 से अगस्त 2024 तक लगभग 300 जागरूकता कार्यक्रम कर दो लाख से ज्यादा आमजन को जागरूक कर अभियान के साथ जोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा