हिसार : राहुल नरवाल बने हांसी के उपायुक्त, सरकार ने जारी किए आदेश
मुख्यमंत्री ने रैली में की थी हांसी को जिला बनाने की घोषणा
हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। हाल ही में अस्तित्व में आए हरियाणा के
23वें जिले हांसी को नया उपायुक्त मिल गया है। प्रदेश सरकार ने राहुल नरवाल को हांसी
का उपायुक्त लगाया है। राज्य सरकार ने बुधवार को जारी आदेशों में राहुल नरवाल को हांसी
का उपायुक्त लगाया। राहुल नरवाल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में राहुल
नरवाल ग्रामीण विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के
निदेशक व विशेष सचिव और कॉन्फेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को हुई रैली में हांसी
को जिला बनाने की घोषणा की थी। लगभग एक सप्ताह बाद 22 दिसंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी
हुआ और इसके लगभग एक सप्ताह बाद हांसी को नया उपायुक्त मिल गया। आईएएस बनने से पहले राहुल नरवाल ने हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(एचएयू), से पशु चिकित्सा विज्ञान में बीवीएससी एंड एएच की पढ़ाई की है। हरियाणा के
नए जिले के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह नियुक्ति महत्वपूर्ण कदम
मानी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर