यमुनानगर: राहुल गांधी दोनों सीटों से हारेंगे, देश छोड़कर चले जाएंगे: अनिल विज
यमुनानगर, 30 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से हारेंगे और हिंदुस्तान छोड़कर चले जाएंगे। इंडी गठबंधन वाले भी चार जून को ईवीएम का ठीकरा फोड़ेंगे। यह बात गुरुवार को भाजपा नेता राकेश त्यागी के निवास पर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पत्रकाराें से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इंडी गठबंधन के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह अगर दोनों लोकसभा चुनाव की जगह से जीतेंगे तो कौन सी सीट छोड़ेंगे। साथ ही भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि राहुल गांधी दोनों सीटे हारेंगे और हिंदुस्तान छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, कोई नेता नहीं है, कोई प्रोग्राम नहीं है, कोई इंजन नहीं है। ऐसे लोगों का कोई भविष्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। और यही नेता जब पंजाब में जाते हैं तो एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि जो घोषणा पत्र कांग्रेस ने जारी किया है गठबंधन के किसी सदस्य ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किए। क्योंकि उन्हें पता है कि यह पैसा कहां से आएगा, जिसके बांटने की वह बात कर रहे हैं, ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दम खम से प्रदेश में अच्छा राज किया है और अब नायब सैनी आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री बने हैं, देखना वह भी सर्वश्रेष्ठ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पार्टी नेताओं से चर्चा हुई थी तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अंबाला में जनसभा कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया था। अगर नरेन्द्र मोदी व्यस्त हो तो राहुल गांधी का दौरा करवा दे, हमें दोनों ही से ही लाभ मिलता है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव