रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस ने कैथल में किया फ्लैग मार्च
कैथल के 96 गांवों में है संवेदनशील पोलिंग बूथ
कैथल, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रैपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस ने सोमवार को गांव धनौरी, बरटा, पाडला, बाबा लदाना व मानस गांव में फ्लैग मार्च निकाला। एसपी उपासना ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी।
पुलिस द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दे, निर्भीक होकर अपना मतदान करे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है। इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा करते है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध होते है। फ्लैग मार्च दौरान थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर रोहताश, आरएएफ के जवान व लोकल पुलिस के जवान शामिल रहे। एसपी ने कहा कि यह फ्लैग मार्च पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में निकाला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव