सोनीपत: पुरखास के खिलाड़ी खेल की खुशबू से महकते हैं: राजेश पहलवान

 


-ग्राम पंचायत पुरखास धीरान ने विभिन्न खेलों के 105 खिलाडियों को सम्मानित किया

सोनीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत की ग्राम पंचायत पुरखास धीरान ने विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 105 खिलाड़ी शनिवार को सम्मानित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा कि देश विदेश में इस गांव के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है। खेल की खुशबू से यहां खिलाड़ी महकते हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर नई खेल पौध को तैयार कर रहे हैं।

पुरखास धीरान के सरपंच भी पहलवान हैं और यह पहलवानों का गांव है। इसलिए पहलवानों को नए सिरे से तराशने का काम किया जा रहा है। सरपंच डीएसपी (रिटायर) बहादुर सिंह ने कहा कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इनके लिए जो प्रैक्टिस हाल था इसकी छत टपक रही थी। उसकी मरम्मत करवा दी गई है। बच्चों को खेल के लिए हर सुविधा देने के लिए पंचायत की ओर से प्रयास किया जा रहा है। गांव के सभी पहलवान मिलकर सहयोग कर रहे हैं। भाई राजेश पहलवान यहां पर पहुंचे उन्होंने मिठाई बाटी हैं।

आहुलाना के सुखबीर सिंह ने कहा कि खुशी का एहसास हुआ कि मैं ऐसे गांव में आया हूं जहां पर खेल के माध्यम पूरे विश्व मे भारत का मन सम्मान बढ़ा है। पुरखास राठी के पूर्व सरपंच नरेश राठी ने कहा कि हमारे इस गांव में तीन गौत्र का राठी, गुलिया और दहिया हैं जैसे तीन बिंदू मिलकर रेखा सीधी होती है इसी तरह तीनों गौत्र मिल कर सफलता की शिखर को छूते हैं। पुरखास धीरान के पूर्व सरपंच उमेद सिंह का कहना है कि इस गांव के हर घर में पहलवान हैं, यह खेल गांव है। कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, शूटिंग, फुटबाल, बास्केटबॉल, जूडो एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

पहलवान लड़कियों में भी एक नाम ऊंचा नाम किया है। नेशनल बॉक्सिंग में सीनू ने गोल्ड मेडल लिया, राजेश पहलवान पुरखासिया की बेटी रितिका ने कुश्ती स्कूल नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया विजेंद्र की बेटी तन्नू राठी कुश्ती में नेशनल में स्वर्ण पदक जीता है। जिला पार्षद सतीश गुलिया, एकलव्य अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच नीर गुलिया के पिता दिलावर गुलिया, पूर्व सरपंच यशपाल बाबा, महाबीर, जय भगवान, कोच अनिल, राकेश, विकास, राजेश, मनोज, शक्ति, सतेंद्र आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव