फतेहाबाद में 5.97 लाख एमटी गेहूं की खरीद, 67.38 प्रतिशत का हुआ उठान

 


फतेहाबाद, 2 मई (हि.स.)। जिला में अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं फसल की आवक जोरों पर है। अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा 597329.95 मीट्रिक टन गेहूं फसल की खरीद की गई है। फूड सप्लाई ने 62968 मीट्रिक टन, हैफेड ने 313011 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 199144 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 22206.95 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि इसके साथ ही अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं फसल का उठान कार्य भी जारी है।

जिले में अब 402493 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया जा चुका है। जो खरीद का 67.38 प्रतिशत है। जिला में अब तक फूड सप्लाई ने 48578 मीट्रिक टन, हैफेड ने 197448 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 138774 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 17693 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 37761 किसानों की गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है जिसकी एवज में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 845.75 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव