सोनीपत: स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुनीत कुमार ने जीते तीन पदक
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रोहतक में आयोजित हुई छठी हरियाणा स्टेट स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के पुनीत कुमार ने अंडर 11 में लंबी कूद व 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस
में सिल्वर मैडल व 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते हैं। प्रताप स्कूल खरखौदा के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश
दहिया ने सोमवार को पुनीत कुमार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया कर आशीर्वाद दिया।
दहिया ने कहा कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पंाच खेलों का खेलो इंडिया
सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं।
खिलाड़ी पुनीत कुमार
के पिता मुकेश कुमार ने बताया प्रताप विद्याल में शिक्षा एवं खेलों की उच्च स्तरीय
सुविधा को देखते हमने अपने बेटे पुनीत का प्रवेश नर्सरी कक्षा में करवाया था अब वह
पाचवीं कक्षा में पढ़ रहा है। पुनीत ने स्टेट लेवल कंपीटीशन में पदक जीते हैं इसका
सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध
दहिया, खिलाड़ी पुनीत के पिता मुकेश कुमार व माता ज्योति ने पुनीत काे आशीर्वाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना